मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेई ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत के कस्बे में हो रहे पालीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की है | इस छापेमारी से पूरे कस्बे के दुकानदारों में खलबली मची रही | उन्होंने पांच किलो पालीथीन दुकानदारों के साथ पकड़ी लेकिन चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया |
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेयी ने सायं पांच बजे नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ पालीथीन बैग की रोकथाम के लिए दुकान दुकान जाकर छापेमारी की है | यहाँ उन्होंने दुकानदारों के पास से पांच किलो पालीथीन बैग की पन्नी बरामद कीं लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया और दुकानदारों से कहा कि यदि पुनः इसका उपयोग करते कोई पकड़ा गया तो जुर्माना भुगतना होगा |
इस कार्यवाही की बजह से दुकानदारों में खलबली मची रही | छापेमारी की खबर सुनकर तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकान से हटाकर पालीथीन को छिपाकर रख दिया| छापेमारी के दौरान टैक्स कलेक्टर मो० आसिफ, लिपिक रमेश बाथम, मो० इकरार, आशिफ, डेविड तथा कोतवाली के दरोगा रामवीर सिंह सेंगर, दीवान अनिल कुमार मौजूद रहे ।