कायमगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
सर्दी के मौसम में शीत लहर के साथ-साथ कोहरे की चादर में पूरा प्रदेश कई दिनों से ढका हुआ है | सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा गरीबों बेजुबान पशु पक्षी और जानवरों को दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है | जिनके पास ना तो रहने के लिए ना ही खाने के लिए खाना और ना ही तन ढकने के लिए गर्म कपड़े ऐसे लोगों के लिए जनपद के प्रमुख समाजसेवी महेद्रा आई हॉस्पिटल कायमगंज के चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र गुप्ता ने क्षेत्र मे कई जगह अलाव की व्यवस्था करके लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाने का कार्य किया है।
नगर की जनता को भीषण सर्दी से ठिठुरते देखकर डॉ महेंद्र ने जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से निजात दिलाने की कोशिश की है एवं विगत कई दिनों से वह बेसहारा गरीबों जो ठंड से ठिठुर रहे हैं उनके लिए रजाइया गर्म कपड़े अंडर गारमेंट्स व टोपे बांट रहे हैं |
