राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
खंड विकास पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जूनियर राजेपुर इकाई ने वी. आर. सी परिसर में, नवीन पेंशन योजना के विरोध में तथा प्रान आवेदन न कराने की स्थिति में वेतन रोकने के आदेश के विरोध में सामूहिक धरना प्रदर्शन देकर मुख्यमंत्री को सर्वोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेपुर को सौंपा।
ज्ञापन के समय लगभग एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक/ शिक्षिकाएँ एवं शिक्षामित तथा अनुदेशक शामिल हुए। सभी ने एमपी के विरोध में अपने विचार व्यक्त किये तथा ओपीएस लागू करने माँग की। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अभिनेश मिश्रा, संजीव , आदित्य सोमवंशी तथा विकास राजेपुर के अध्यक्ष विनोद एवं अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ ही जिला कार्यकारिणी ने भी प्रतिभाग किया।
