कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
वाह रे कानून योगी सरकार में पक्की पैमाइश के बाद भी अमरापुर नगला मकोड़ा के दबंग नहीं जोतने दे रहे गरीब किसान को उसकी जमीन सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम, एसडीएम कार्यालय की चौखट के काट रहा है फरियादी चक्कर, गरीब रामजीत ने बताया आज तहसीलदार साहब गाड़ी लेकर आए और हमे जेल भेजने की धमकी दे गए और कहा कि पक्की पैमाइस नहीं जो प्रधान जी कह वह फ़ैसला मान लो, गरीब रामजीत ने कहा कि साहब चार बीघा जमीन में दो बीघा ही मेरे पास है वह भी ले लो काहे को हम लोग को न्यायालय में पक्की पैमाइश का आदेश देते हो।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
