कानपुर देहात,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गांव भिखनापुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने किया गम्भीर रूप से घायल जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे शुभ त्रिवेदी(जिला प्रचार प्रसार प्रमुख बजरंग दल ) ने मोर के प्राथमिक उपचार के बाद किया वन विभाग को फोन और उन्हें मोर के घायल होने की दी जानकारी।
मौके पर गांव के सत्यम तिवारी, आदेश तिवारी, सेट तिवारी ,राहुल त्रिवेदी, विवेक त्रिवेदी आदि ग्रामवासी रहे मौजूद।
