फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
प्रभारी निरीक्षक जयंती गंगवार ने मेला श्री रामनगरिया का प्रभार ले भी नहीं पाया कि तब तक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उनके तबादले को रद्द करते हुए प्रभारी जोनल रिजर्व मंजेश कुमार सिंह को मेला श्री रामनगरिया का कोतवाल नियुक्त किया है।
बीते दिवस पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नेे यूपी 112 के प्रभारी जयंती गंगवार को मेला श्री रामनगरिया का प्रभारी नियुक्त किया था। श्री गंगवार ने मेले का प्रभार भी नहीं ले पाया कि रातों-रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उनका तैनाती आदेश निरस्त करते हुए उन्हें डायल 112 का प्रभारी ही रखा है। उनके स्थान पर प्रभारी जोनल रिजर्व मंजेश कुमार सिंह को मेला श्री रामनगरिया का प्रभारी नियुक्त कर किया है। इसके अलावा थाना जहानगंज में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण नारायण यादव को प्रभारी जोनल रिजर्व बनाया है। वहीं महिला थाना में तैनात इंस्पेक्टर हरिनंदन ओझा को प्रभारी थाना एएचटीयू पर तैनाती दी है।