नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता महाअभियान का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पतित पावनी मां गंगा के घाट पर जिलाधिकारी महोदय श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता महाअभियान का आयोजन किया गया |वन विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गंगा ना सिर्फ एक नदी है बल्कि हमारी संस्कृति,हमारी देश की पहचान भी है | मां गंगा में किसी भी तरह की पूजा की सामग्री व अन्य सामग्री नहीं डालनी चाहिए | साथ ही उन्होंने कहा कि गंगा संरक्षण हेतु अर्थ गंगा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें लोगों को अधिक से अधिक रोजगार दिया जा सकेगा |मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एम अरून्मौली ने कहा कि हम सभी को समय-समय पर मां गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाएं एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें |यदि एक व्यक्ति 10 लोगों को जागरूक कर देगा तो निश्चित ही मां गंगा स्वच्छ एवं अविरल बनी रहेंगी | प्रभागीय निदेशक वन विभाग श्री रामसुरेश यादव ने कहा कि मां गंगा हम सब की जीवनदायिनी है |

मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखना और गंगाजल को शुद्ध रखना हम सभी का कर्तव्य है |हम सबको मिलकर इस अभियान अपनी भागीदारी देनी चाहिए | जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कार्यक्रम में सभी युवाओं को एकत्रित कर उनकी टीम बनाकर युवाओं को जागरूक किया |मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए 1 माह तक सभी युवाओं को निरंतर गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया |

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री सुभाष प्रजापति,उप प्रभागीय वन अधिकारी श्री ओम प्रकाश,जिला पंचायत राज अधिकारी श्री उमाशंकर मिश्रा,जिला कृषि अधिकारी अनिल कुमार यादव,क्षेत्रीय वन अधिकारी फर्रुखाबाद श्री एस के श्रीवास्तव,अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार,खंड विकास अधिकारी बढपुर,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी गणों की उपस्थिति रही |गंगा विचार मंच के जिला संयोजक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा संभाली एवं संचालन किया | शांतनु कटियार और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई | इस अवसर पर जीआईसी फतेहगढ़ एवं एमआईसी फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य,शिक्षक सहित छात्र उपस्थित रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?