फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
गिहार समुदाय के लोगों ने नए मतदाताओं को सूची में शामिल कराये जाने की जिलाधिकारी से मांग की है | उन्होंने कहा है कि कई बार वह लोग मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म भी जमा कर चुके हैं इसके बाद भी उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किये गए हैं |
अखिल भारतीय गिहार समाज जाग्रति परिषद के जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह गिहार ने जिलाधिकारी को दिए गए फरियादी पत्र में कहा कि गिहार बस्ती लकूला में तमाम युवक और युवती 18 वर्ष के हो गए हैं लेकिन उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है | उन्होंने इस सम्बन्ध में फॉर्म भरकर भी सदर तहसील में तहसीलदार कार्यालय में जमा किये थे लेकिन आज तक मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़े गए हैं उन्होंने एक बार फिर मतदाता सूची में नाम शामिल कराये जाने की मांग की है |
