शमसाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अभिजीत यादव के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कस्बे के मोहल्ला चौखंडा व चौहट्टा में पहुंचकर मरीजों को दवाओं का वितरण किया है|
कस्बा के मोहल्ला चौखंडा में पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहाँ के बाशिंदों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो यहाँ पर खसरा से ग्रसित बच्चे मिले हैं | टीम ने यहाँ मिले तीस मरीजों को दवाओं का बितरण करते हुए उन्हें बीमारी से बचाव के उपाय बताये हैं | इसके बाद चौहट्टा मोहल्ले में पहुँची टीम ने हेल्थ कैम्प लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया यहाँ भी सर्दी बुखार व जुखाम के अलावा खसरा से पीड़ित मरीज मिले | यहाँ पर 30 मरीजों को दवाओं का बितरण किया गया है | इन कैम्पों में फार्माशिष्ट फैजान खान, सनत कुमार, अखिलेश पाण्डेय, एनसीडी कार्यक्रम काउंसलर प्रेमी सीएचओ ललित, देशराज सतेन्द्र आदि ने सफल बनाया है |
