फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
दिनरात मेहनत कर सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने वाले लाईनमैन के करेंट लग जाने के कारण अह न केवल बुरी तरह झुलस गया बल्कि उसके दोनों हाँथ बेकार हो गए हैं | यहाँ असवेदनशीलता का आलम यह है कि कोई भी अधिकारी जिन्दगी और मौत से जूझ रहे इस संविदाकर्मी लाईनमैन को देखने तक नहीं पहुंचा इस बात से निविदा/संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है | एलान किया है कि यदि 7 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 8 जनवरी से सभी लोग कार्य बहिष्कार करेंगें |
बताते चलें कि 29 दिसम्बर 2022 को हजियांपुर विधुत उपकेन्द्र पर काम करते समय लाईनमैन विपिन कुमार बिजली की चपेट में आ गया था | जिसकी बजह से वह बुरी तरह झुलस गया उसके दोनों हाँथ काम करने योग्य नहीं बचे हैं साथी कर्मचारियों और परिजनों ने फतेहगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है | चिकित्सकों का मानना है कि यदि शीघ्र ही हालत में सुधार न हुआ तो विपिन कुमार को अपने हाँथ भी गंवाने पड़ सकते हैं | जब यह बात निविदा/संविदा कर्मचारियों को हुयी तो उनमे आक्रोश की ज्वाला दहक उठी |
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामकिशन और जिला महामंत्री विष्णु सिंह ने अधीक्षण अभियंता को भेजे गए पत्र में कहा कि यह बेहद कष्ट की बात है कि विभाग का ही अंग विपिन कुमार जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है | कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों ने उसकी मदद करना तो दूर अस्पताल जाकर उसे देखना भी मुनासिब नहीं समझा है | उन्होंने एलान किया है कि यदि 7 जनवरी तक समस्या का समाधान न हुआ तो 8 जनवरी से वह सभी लोग कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगें|
