फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है | उन्होंने मातहतो को आदेश दिया है कि इसका शत-प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए |
जिलाधिकारी श्री सिंह ने दिए आदेश में कहा कि कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण और 5 जनवरी को होने वाली गुरु गोबिंद सिंह जयन्ती, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी व 29 फरवरी को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती अजमेरी गरीब नमाज रहमतुल्ला का उर्स तथा 5 फरवरी को मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस है इसके अलावा संत रविदास की भी जयन्ती है | 18 फरवरी को महा शिवरात्री का पर्व, 6 जनवरी से 5 फरवरी तक माघ मेला श्री रामनगरिया ढाईघाट, श्रंगी रामपुर के अलावा तमाम परीक्षाओं भी नजदीक हैं | इन सभी को देखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द प्रत्येक स्थित में बनाए रखने के लिए और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में धारा लागू की है |