कायमगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
खून जमा देने वाली सर्दी में डॉ महेंद्र के सेवा कार्यों के जज्बे को बुजुर्ग भी सलाम कर रहे हैं| जहां जिला प्रशासन पूरी तरह से हाडकपाउ सर्दी से निजात दिलाने के लिए लोगों की मदद करने में दिन रात एक किए हुए हैं वही जनपद के प्रमुख समाजसेवी डॉ महेंद्र गुप्ता भी खून जमा देने वाली सर्दी में बेसहारा मजदूर गरीब ठंड से ठिठुरते हुए लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं| वह गाड़ी से जाकर खून जमा देने वाली सर्दी की परवाह न करते हुए लोगों के दुख दर्द को दूर करने में लगे हुए हैं |
उनका कहना है कि लोगों की सेवा ही मेरे लिए सच्ची ईश्वरीय सेवा है | उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने अस्पताल में एक रैन बसेरे का भी शुभारंभ करेंगे जिससे वह गरीबों की निस्वार्थ सेवा कर सके और रात में जिनके पास सर ढकने के लिए छत नहीं है उन लोगों को एक स्थाई सुख सुविधा से युक्त रैन बसेरा मिल सके जहां वह अपनी रात को चैन से काट सके चैन से सो सकें | कहा कि कई दिनों से शीतलहर से हर कोई भी हाल हो रहा है गलन इतनी है कि लोगों की बेचैनी दिनों दिन बढ़ती जा रही है कड़ाके की सर्दी में जनजीवन पर गहरा असर पड़ रहा है जो संपन्न लोग हैं वह अपने आप को गर्म कपड़ों से और अलाव से गरम हीटर से सर्दी को कम करने में की कोशिश कर रहे हैं | लेकिन जो बेसहारा गरीब लोग हैं उनके पास ना तो गर्म कपड़े हैं ना उड़ने के लिए गर्म रजाइया हैं और न ही लकड़ियां और हीटर हैं | ऐसे में डॉक्टर महेंद्र मसीहा बनकर गरीबों की सेवा में जुटे हुए हैं |
डॉक्टर महेंद्र का कहना है कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करें तो तस फल का चाखा इसलिए वह कर्म कर रहे हैं टांग खींचने वालों की आदत जो है वह पड़ी ही रहेगी बुराइयां करने वालों की जो आदत है वह पड़ी रहेगी लेकिन हमें अपना कर्म करना है | इसलिए कर्म करते हुए फल की चिंता ना करते हुए गरीबों की निस्वार्थ सेवा करें उन्होंने सभी से अपील की है कि अपनी सामर्थ्य अनुसार लोगों की गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा और मदद जरूर करें |