अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के होंडा एजेंसी के पास फर्रुखाबाद की ओर से तेज गति लापरवाही से कार आ रही थी होंडा एजेंसी के पास पहुंचते ही राजपुर की ओर से गन्ना भरे ट्रैक्टर आ रहा था उसने कार में टक्कर मार दी कार क्षतिग्रस्त हो गई छिबरामऊ निवासी अंकित का बताना है कि मैं अपने गांव लीलापुर में किसी काम से जा रहा था तभी होंडा एजेंसी अमृतपुर के पास ट्रैक्टर ने मेरी कार में टक्कर मार दी इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई मैं बाल-बाल बच गया थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को फोन पर सूचना मिली मौके पर पहुंचे और उन्होंने रोड पर खड़े होकर वहनो को रोका कार में फंसे अंकित को निकालकर डॉ हरी राम गुप्ता के अस्पताल के बहार बर्ड में लिटा दिया और एंबुलेंस का इंतजार करने लगे इतने में लीलापुर के कई एक ग्रामीण पहुंच गए पहुंचते ही उन्होंने निजी वाहन से घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेज दिया इसके उपरांत चौकी इंचार्ज अमित शर्मा मौके पर पहुंचे इन्होंने कार को ट्रैक्टर से खींच वाया और एक तरफ खड़ी करा दी कार क्षतिग्रस्त हो गई है ट्रैक्टर मौके से चला गया फसल की रखवाली करने वाले किसान मौके पर पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने यही नहीं जानकारी जुटा पाई कि इनका एक्सीडेंट किससे हुआ है।
