Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

दो पक्षों में आपस में वाद-विवाद, पति-पत्नी को दबंगों ने मारा पीटा

अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौर में पति पत्नी को दबंगों ने मारा पीटा बीते दिन जगह बेचने को लेकर दो पक्षों में आपस में वाद विवाद हुआ था थाना पुलिस के द्वारा समझौता भी करा दिया गया था लेकिन शाम करीब 5:00 दो पक्षों में वाद विवाद हो गया गांव में जन्मदिन की एक दावत चल रही थी उसमें ग्रामीण जा रहे थे गली में बैठे कुछ दो पक्ष आपस में बातचीत कर रहे थे तो दूसरे पक्ष के द्वारा गाली गलौज होने लगी पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी को गाली देने में एक पक्ष भिड़ गया उसने उसकी नहीं सुनी तो दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से पति पत्नी को पीट दिया दूसरे पक्ष के दिनेश पुत्र राजबहादुर का बताना है कि रिंकू व उनकी पत्नी सोनी के द्वारा मेरे घर पर घुसकर मेरी पत्नी बेबी पुत्र अजय शिवम निशा भाई राजेश को मारा पीटा जब बीच बचाव किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए मेरे पुत्र शिवम ने थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को फोन पर सूचना दी कि मेरे पिता व चाचा भाई को गांव के दबंग रिंकू व उनकी पत्नी सोनी देवी लाठी डंडे से पीट रही हैं इतने में ग्रामीण एकत्र हो गए ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव किया गया तब तक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थाना पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को थाने लाया गया जहां पर रिंकू व पत्नी सोनी देवी के गंभीर चोटे आई हुई हैं उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया वेवी पत्नी दिनेश के द्वारा तहरीर में बताया गया है कि यह लोग घर में घुसकर मुझे मारपीट रहे थे जिसमें मेरे हाथ में छोटे आए हुए हैं पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया डॉक्टरी रिपोर्ट आने पर मुकदमे में तब्दीली लाई जाएगी हलका इंचार्ज उदयवीर के द्वारा बताया गया है कि पुरानी जगह को लेकर इनका विवाद चल रहा था किसी कारण गली से यह गुजर रहे थे तभी इन लोगों ने हमला बोल दिया जिसमें 8 लोग दोनों पक्षों से घायल हुए हैं थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल के द्वारा बताया गया है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दे दी है एनसीआर की कार्यवाई कर दी गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?