फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा फर्रुखाबाद के सम्मानित सदस्य श्री अनुज कुमार गुप्ता के द्वारा अपने प्रतिष्ठान आर एस बैटरी सर्विस , लालगेट पर कड़ाके की सर्दी में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चाय एवम् ब्रेड पकोड़ा का लगभग 600 राहगीरों को वितरण किया गया। अत्यधिक सर्दी होने के कारण राहगीरों ने गरमागरम चाय पी कर एवम् गर्म पकोड़ा खाकर सर्दी से राहत महसूस की ।
उक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अमर नाथ गुप्ता, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, देव कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार द्विवेदी, ब्रजेश सिंह, राजीव पुरवार एवम् परिषद के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी आलोक रायजादा ने व्यवस्था में सहयोग कर राहगीरों को व्यवस्थित रूप से वितरण किया।
