मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकर जनता की समस्यायें सुन तत्काल निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए

कमालगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्यायें सुन तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
सीडीओ एम अरुन्मोली ने विकासखंड की ग्राम पंचायत अहमदपुर देवरिया जहानगंज और पतौंजा में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया और जनता चौपाल के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं से रूबरू हुई। इसी दौरान जहानगंज निवासी सुमन चौधरी ने सीडीओ को बताया कि उनके घर के बाहर तालाब का पानी जमा रहता है जिससे बीमारी फैलती है पानी निकलने का निकास नहीं है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | वहीं अहमदपुर देवरिया के बाशिंदों ने बिजली बिल ज्यादा आने की बात कही तो सीडीओ ने कहा कि कैंप लगा कर जांच कराई जाएगी | पतौंजा के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी का पानी कई महीनों से नहीं आ रहा है। जिस पर सीडीओ ने जल्द सभी समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए ।उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा व एएनएम के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त कर ग्रामवासियों से विकास में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत डिलीवरी के बाद प्रसूता को 1400 रुपये का चेक मिलने की भी जानकारी दी। गांव में पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं को नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश दिये तथा ग्रामीणों से पशुओं का नियमित टीकाकरण कराने की भी जानकारी दी |
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा, खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य, शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल, सचिव अंजली प्रजापति, अमित शुक्ला और संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?