कन्नौज, आरोही टुडे न्यूज़
ज्ञानेंद्र दुबे की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।शिक्षक और छात्रा के पवित्र रिश्ते को दागदार बनाने का यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर स्थित कंपोजिट स्कूल के शिक्षक से जुड़ा है।
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जूनियर स्कूल में आठवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा से पास में ही स्थित प्राइमरी स्कूल का शिक्षक दिल लगा बैठा। बाकायदा उसने छात्रा को प्रेम पत्र लिखकर अपनी भावनाओं का इजहार किया है। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बता दी। पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। उधर मामला सामने आने पर बीएसए ने विभागीय जांच शुरू करवा दी। रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार की शाम आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, प्रेमपत्र मे ऐसी ऐसी बातें लिखी जिसको सुनकर और पढ़कर हर कोई सन्न रह गया।प्रेम पत्र में टीचर ने लिखा कि अब तो छुट्टियां होने वाली हैं। मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी।मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हो सके तो छुट्टी होने से पहले मुझसे मिलकर आना और मुझे फोन करते रहना।
दरअसल, ये मामला कन्नौज सदर क्षेत्र के 1 प्राथमिक स्कूल का है। जहां टीचर हरिओम सिंह पर आशिकी का ऐसा शुरुर चढ़ा कि उन्होंने ना तो उम्र की सीमा देखी और ना ही गुरु और शिष्य जैसे इतने पवित्र रिश्ते का लिहाज किया। आशिक मिजाज टीचर ने अपने प्राथमिक विद्यालय के पास के ही जूनियर विद्यालय की एक कक्षा आठवीं की छात्रा (14) को ग्रीटिंग कार्ड में प्रेम पत्र लिखकर दे दिया।
लव लेटर में ये लिखा अध्यापक ने-
वहीं, प्रेम पत्र में आशिक मिजाज टीचर हरिओम सिंह ने लिखा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं ।ठंड के चलते 30 दिसंबर से छुट्टी हो गई है।मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी। तुम मुझे कभी कभार फोन करती रहना। छुट्टी से पहले अगर तुम मुझसे मिलने आए तो मुझे लगेगा, तुम मुझसे बहुत प्यार करती हो। जैसी तमाम बातें लिखी और लिखा कि यह प्रेम पत्र पढ़कर फाड़ देना।मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा।”
इस दौरान टीचर का यह पत्र लेकर छात्रा अपने घर आई। छात्रा थोड़ा कम पढ़ पाती थी तो उसने यह पत्र निकाला क्योंकि वह इन सब चीजों से पूरी तरह से अनभिज्ञ थी, तभी पास खड़े पिता ने यह पत्र देख लिया और छात्रा के हाथ से ले लिया। तब छात्रा ने पूरी बात बताई कि टीचर हरिओम ने उसको ग्रीटिंग के साथ यह पत्र दिया है, जिसको पढ़ते ही पिता के होश उड़ गए। आनन-फानन में पिता ने टीचर से संपर्क करना चाहा। इस पर टीचर ने पहले तो बात करने से इनकार किया, लेकिन जब मामले में फजीहत होता देख तब टीचर माफी मांगने लगा।
छात्रा ने लगाया छेड़खानी का भी आरोप-
यहां के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हरीओम सिंह पर आरोप है कि वह पास ही स्थित जूनियर स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा को परेशान करता है।वह अपने स्कूल जाती है तो शिक्षक अपने स्कूल में बुलाता है। छेड़खानी करता है। इसी दौरान 30 दिसंबर को उसने बाकायदा छात्रा को एक प्रेमपत्र भी लिख दिया। जिसमें उसने अपने प्रेम का इजहार किया है। स्कूल बंद होने पर मोबाइल से बात करने और बाद में मिलने की बात कही है। पकड़े जाने के डर से उसने यह चिह्वी को पढ़ने के बाद फाड़ देने की बात कही है। छात्रा के पिता का कहना है कि उसे जब यह बात पता चली तो उसने सहायक अध्यापक से उसके मोबाइल पर बात की। इस पर वह वह उसे जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाने लगा। जान से मारने की भी धमकी दी। बाद में दूसरे नंबर से भी कॉल कर उसे धमकी दी गई।
BSA ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के दिए आदेश-
वहीं, अब ये मामला कोतवाली पहुंच गया है। पीड़ित पिता ने शिकायत पत्र देते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी तत्काल सज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल मामले पर आरोपी टीचर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, इस मामले पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। पीड़ित छात्रा ने भी बताया कि टीचर ने यह पत्र दिया है और उसमें इतनी गंदी गंदी बातें लिखी हैं।
पत्र की लिखावट सही मिली, निलंबन के बाद अब कमेटी करेगी जांच छात्रा के पिता की शिकायत पर बीएसए कौस्तुभ सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू करा दी। हरिओम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब उन्हें गुगरापुर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल कीरतपुर से अटैच कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि अब इस पूरे मामले की जांच के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी।