जहानगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध देख उसे रोक लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
विवरण के अनुसार थाना जहानगंज में तैनात दरोगा अजय कुमार देर रात्रि अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उसी समय गाँव मधवापुर चौराहे के पास अर्चन पुत्र जवाहर निवासी राजेपुर भूड़ जहानगंज संदिग्ध प्रतीत हुआ तो पुलिस ने उसे रोक लिया। जब दरोगा ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा व 1 कारतूस बरामद हुआ।