जिला अस्पताल में खुलेआम सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां:- अस्पताल का स्टाफ मुफ्त की बिजली से हीटर जला खुद को ठंड से बचा रहा

कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज़
ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
कन्नौज के जिला अस्पताल में खुलेआम सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। यहां मरीजो को तो ठंड से बचाने के कोई खास इंतिजाम नही हैं, लेकिन अस्पताल का स्टाफ मुफ्त की बिजली से हीटर जला खुद को ठंड से बचा रहा है।

पहले हम आपको दिखाते जिला अस्पताल के महिला विंग के वार्डो की हकीकत यहां भर्ती मरीज के लिये ठंड से बचाव के कोई खास इन्तिजाम नही हैं, लेकिन अस्पताल का स्टाफ सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर धड़ल्ले से हीटर जला अपनी सर्दी भगा रहा है। स्टाफ के एक केबिन में तो खाली हीटर जलता हुआ दिखाई दिया। जबकि स्प्रिंग वाले हीटर जलाने पर सुरक्षा कारणों के चलते पाबन्दी लगी हुई है। ऐसे में अगर जरा सी लापरवाही पर आग लगने जैसी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इस मामले में जब हमने जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर शक्तिबसु से बात की तो उनका कहना था कि सबको हीटर न जलाने के लिए पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। अगर ऐसा हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?