Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

घने कोहरे का फायदा उठाकर देर रात्रि चोरों ने एटीएम में नकब लगाकर चोरी करने का किया प्रयास

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

कड़ाके की सर्दी व घने कोहरे का फायदा उठाकर देर रात्रि चोरों ने बढपुर में लगे एटीएम में नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया | चोर एटीएम मशीन से नगदी तो नहीं ले जा सके लेकिन सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया | प्रातः जब कर्मचारी एटीएम खोलने के लिए पहुंचा तो उसने देखा कि चोरी का प्रयास हुआ है जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी | आवास विकास चौकी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और चोरों की तलाश में दबिशें देना शुरू कर दी |

विवरण के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बढपुर में लगे हिताची कंपनी के एटीएम की देखरेख संचालक अजय त्रिपाठी करते हैं बताया गया कि रोजाना की भांति रात्रि में वह एटीएम का शटर बंद कर चले गए थे | सुबह जब उनका कर्मचारी एटीएम खोलने पहुंचा तो उसने देखा कि चोरों द्वारा नकब लगाया गया है | जब अन्दर जाकर देखा तो कैमरे टूटे पड़े थे | गनीमत रही कि चोर एटीएम से नगदी नहीं निकाल पाए | कोहरे का फायदा उठाकर चोर मौके से फरार हो गए मामले की सूचना पुलिस को दी गयी जिसपर आवास विकास चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की | चौकी प्रभारी ने जाँच के बाद चोरों की तलाश में दबिशें देना शुरू कर दीं |

आसपास के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि रात्रि गस्त को बढाया जाए घने कोहरे का फायदा उठाकर जब चोर मुख्य मार्ग पर लगे एटीएम में चोरी का प्रयास कर सकते हैं तो क्षेत्र के बाशिंदे कैसे सुरक्षित रहेंगें | जिसपर चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार ने सभी को आश्वासन दिया कि रात्रि गस्त को बड़ा दिया जाएगा उनके रहते क्षेत्र में घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा | जिसके लिए स्वयं भी भ्रमण कर अपनी नजरें गडाए रहेंगें | उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?