कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कायमगंज सभागार में आज निर्धारित समय से समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अरुण मौली की अध्यक्षता में का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 70 फरियादियों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु शिकायती पत्र सौंपे। इनमें से 11 सामान्य शिकायतों का मौके पर ही सुलह समझौते के आधार पर या फिर प्रशासनिक नीति के अनुसार सीडाओ द्वारा तत्काल निस्तारण करा दिया गया। शेष 59 आवेदन पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित कराने के निर्देश देते हुए सौंप दिए गए। हर समाधान दिवस की तरह आज भी अधिकतर समस्याएं अवैध कब्जों, चक मार्गो पर किए गए कब्जों तथा निजी एवं सार्वजनिक स्थलों के अवैध कब्जों से संबंधित राजस्व विभाग से जुड़ी हुई प्राप्त हुई। इससे यह साफ हो रहा था, की तहसील प्रशासन के उच्च अधिकारी से लेकर लेखपाल तक समस्या निस्तारण में न जाने क्यों जानबूझकर कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि राजस्व विभाग की समस्याओं का आए दिन अम्बार लगता जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि समस्याएं हैं, लेकिन उनके निस्तारण के लिए भी अब विशेष प्रयास अवश्य किया जाएगा। समाधान दिवस में आए ग्राम सूरजपुर के लालजीत पुत्र रामकिशन ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे, पहाड़पुर के मनोज कुमार सिंह ने कस्बा कंपिल में यूरिया खाद की कालाबाजारी, थाना व परगना व कस्बा शमशाबाद के निवासी पप्पू पुत्र फकीरे ने अपनी पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे, कस्बा शमशाबाद मोहल्ला चोखंडा निवासी महेंद्र नारायण सक्सेना ने उसकी पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने की शिकायत, नगर कायमगंज मोहल्ला श्यामा गेट निवासी हरिओम रस्तोगी पुत्र श्यामाचरण रस्तोगी ने शिकायत पत्र देकर न्यायालय आदेश के बावजूद भी कोतवाली पुलिस द्वारा श्यामा गेट पर बने द्वार का जीर्णोद्धार कराने में रुकावट डालने, शमशाबाद क्षेत्र के गांव ख्वाजा अहमदपुर कटिया निवासी रामदास पुत्र बालकराम ने भी गांव स्थित अपनी पैतृक भूमि गाटा संख्या 1092 पर अवैध कब्जा तथा ग्राम भटासा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र जादौसिंह ने गांव स्थित चकरोड नंबर 513 पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत करते हुए। सभी अन्य फरियादियों ने समस्या समाधान की गुहार लगाई।
हालांकि सभी शिकायती पत्रों के निस्तारण का संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी ने निस्तारण का निर्देश दिया है। अब देखना यह है कि कायमगंज तहसील की निरंतर बढ़ती अवैध कब्जों जैसी राजस्व समस्याओं का निस्तारण होगा अथवा नहीं? यदि होगा तो किस स्थिति में और कब तक फरियादी को न्याय मिल पाएगा।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट