बड़ी खबर:
नबाबगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
घने कोहरे का कहर बरपा। थाना नबाबगंज क्षेत्र के बारग गांव के पास घटना हुई । घने कोहरे के कारण फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज बस व ट्रक की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हुई।रोडवेज बस में बैठी करीब एक दर्जन सवारियां हुई घायल। दो की मौके पर मौत। चार लोग हुए घायल। घायलों को जिला लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घने कोहरे के चलते हुआ भीषण हादसा।