फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए क़ानून व्यवस्था की हकीकत को ठिठुरन भरी सर्दी में परखा इतना ही नहीं उन्होंने कई थानों का औचक निरीक्षण भी किया | पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की भी मुस्तैदी को भी देखा है |
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा क़ानून व्यवस्था को अमली जामा पहनाने में कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ना चाहते हैं सर्दी हो या गर्मी वह दिन रात एक कर पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वहन कराने में जुटे हुए हैं | इसी के चलते बीती रात घने कोहरा और ठिठुरन भरी सर्दी में वह निकल पड़े उन्होंने पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की मुस्तैदी को परखा इसके साथ ही शहर कोतवाली आदर्श थाना मऊदरवाजा, शमसाबाद व नबावगंज का औचक निरीक्षण किया | यहाँ उन्होंने अभिलेखों को खंगाला वहीं थानों में साफ़ सफाई की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं |
उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें | शासन की मंशा के अनुरूप अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना हम सभी का कर्तव्य है | इस कर्तव्य से किसी भी कीमत पर विमुख नहीं होना है |
