समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal) को गिरफ्तार कर लिया है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से पिछले काफी दिनों से कुछ पत्रकारों और अन्य लोगों को निशाना बनाया जा रहा था. इस ट्विटर हैंडल के जरिए अश्लील मंतव्य भी कसे जा रहे थे. कई लोगों ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत देने वालों में एक महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी भी थीं. दिव्या ने शिकायत में कहा था कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से उनको और परिवार को गोतस्करी में शामिल होना बताया गया.

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हेंडील संचालक मनीष जगन अग्रवाल को राजधानी लखनऊ कमिश्नरी की पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने सपा के सोशल मीडिया टि्वटर पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से बीजेपी के कुछ नेता और पत्रकार इस सपा के मीडिया सेल ट्विटर हेंडील की शिकायत कर रहे थे. शिकायत कर्ताओं का कहना था कि इस हेंडील से जातिगत और नाम लेकर अशोभनीय बातें लिखी जाती है. यहाँ तक गाली गलौज से प्रतिबंधित शब्द भी प्रयोग किए जाते है.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भाजपा नेत्री डॉ. रिचा राजपूत (BJP Dr Richa Rajpoot) को लेकर सपा सोशल मीडिया सेल के द्वारा कई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर पुलिस के साथ ही अन्य जगहों पर भी शिकायत की गई थी और मदद की गुहार लगाई गई थी. मामले को लेकर एक्शन में हो रही देरी के बाद लखनऊ पुलिस और सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि अब इस मामले में मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?