फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन आवास विकास पुलिस चौकी पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यातायात पुलिसकर्मियों एवं प्रवर्तन सिपाहियों एवं यातायात से संबंधित अन्य कर्मियों का नेत्र परीक्षण कराया गया। कुल 83 कर्मियों के नेत्रों की जांच की गई जिसमें 7 कर्मियों को विस्तृत जांच लोहिया अस्पताल पहुँच जांच कराने की सलाह दी गई।
जिलाधिकारी ने बीते दिन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चिकित्सा विभाग को नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे | इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुनीत रंजन मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन तथा कुमारी मनीषा सिविल चिकित्सालय लिंजीगंज की टीम बनाकर आवास विकास पुलिस चौकी पर कैंप लगवाया गया ।
सड़क सुरक्षा की शेष अवधि आगामी 4 फरवरी तक अन्य कैंप लगवाए जाएंगे जिसमें ऑटो, टैक्सी, बस, ट्रक आदि के चालकों तथा निजी वाहन के चालकों का भी नेत्र परीक्षण कराया जाएगा । इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात निरीक्षक रजनीश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।