ट्रक व रोडवेज बस में आमने सामने भिड़ंत,दोनों चालकों की मौत,6 लोग गंभीर घायल, लोहिया अस्पताल में भर्ती

नवाबगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

घने कोहरे के चलते रविवार को सुबह रोड़बेज व बस में भीषण भिडंत हो गयी| जिससे बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गये| दोनों वाहनों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि 6 सबारियां गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया |


रविवार को सुबह साहिबाबाद डिपो की बस फर्रुखाबाद से कायमगंज की तरफ जा रही थी| मंझना की तरफ से ट्रक आ रहे था| अचानक तेज कोहरे के चलते सुबह 8 बजे नवाबगंज मंझना मार्ग पर दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार भिंडत हो गयी| जिसमे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये| ट्रक का चालक 23 वर्षीय गोविन्द पुत्र बबलू सिंह निवासी घरा कल्यानपुर गढिया रंगीन ट्रक में ही फंस गया | जबकि रोडबेज चालक 48 वर्षीय लखन कुमार शर्मा पुत्र बसंत लाल शर्मा निवासी महमदपुर जमालपुर अलीगढ़ बस से निकलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि ट्रक चालक को दो घंटे बाद मृत हालत से निकाला गया| वहीं रोड़बेज में सबार कन्डकटर अजय कुमार पुत्र दयाराम निवासी बिल्सड जहानगंज के साथ ही सबारी भाजपा नेता अमित कुमार की 43 वर्षीय पत्नी नीलम व 17 वर्षीय पुत्र अर्पित निवासी शिवनगर फर्रुखाबाद, अखलेश पुत्र मन्नी सिंह, 24 वर्षीय निशि दीक्षित पुत्र अखिलेश दीक्षित निवासी तलैया लेंन फतेहगढ़ व ट्रक में सबार व्यापारी 40 वर्षीय राकेश पुत्र सियाराम, घायल हो गये| उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

 


सूचना मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे और घायलों के हालचाल लिये| जिलाधिकारी नें घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये| जिलाधिकारी नें बताया कि बेहतर इलाज केनिर्देश दिये है|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?