शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
आलू बेंच कर घर वापस आ रहे किसान को लघुशंका के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी | जिस कारण किसान की मौत हो गयी | घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक किसान के भाई ने थाना पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर मंगलीपुर निवासी बालिस्टर सिंह पुत्र कालीचरण ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते 7 जनवरी को भाई अजय कुमार ट्रैक्टर ट्राली द्वारा गांव के कुछ अन्य लोगो के साथ मंडी में आलू विक्रय करने गया था| बिक्रय के बाद अन्य ग्रामीणो के साथ ट्रैक्टर ट्राली से घर वापस आ रहा था | कोलाघाट जलालाबाद शाहजहांपुर के पास लघुशंका करने के लिए उसने ट्रैक्टर रुकवाया तथा नीचे उतर कर वह लघुशंका करने लगा |
इसी दौरान मनीराम पुत्र श्यामलाल सतीश पुत्र डोरीलाल सुआलाल पुत्र प्रसादी लाल भी मौजूद थे | तभी अचानक सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे भाई गंभीर रूप से हो गया और कुछ ही समय बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई|
मृतक के शव को घर लाया गया जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक के भाई ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी है|