कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में नगर के निकट बसे गांव घसिया चिलौली निवासी उमाशंकर पुत्र रामप्रसाद के घर में घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। गृहस्वामिनी सुमन के अनुसार उसके जेठ नरेश की मृत्यु 1 जनवरी को बीमारी के कारण हो गई थी। सूचना पर रिश्तेदार घर पर आए हुए हैं। वे सभी सर्दी के कारण परिवारी जनों के साथ ही एक कमरे में अंदर लेटे हुए थे। रात को किसी समय अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर गए। उन्होंने पड़ोस के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बक्से अटैची निकाली और उन्हें खंगाल कर उनमें रखे सोने के कंगन, कमरबंद , बिछुआ चांदी के, तथा सोने की बेसर आदि लगभग एक लाख से अधिक कीमत के जेवरात चुरा लिए। अटैची तथा बक्से वही बाहर फेंक कर चले गए। सवेरे समय लगभग 5:00 बजे जब दरवाजा खुला देखा तो अपने परिजन की मौत से दुखी परिवार के लोग भौचक्के रह गए । अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और बक्से तथा अटैची से जेवरात कपड़े आदि कीमती सामान गायब था। घटना की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। सर्दी के मौसम में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने को लेकर लोगों का कहना था कि इस मौसम में चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस गश्त बढ़ाकर इस तरह की घटनाओं पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाया जाए।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
