रोडवेज की बसों में यात्रा करने बालों के लिए राहत भरी खबर:साधारण बसों की भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

लखनऊ:–रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे घर बैठे ही वातानुकूलित बस की तरह ही साधारण बसों का टिकट भी ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों के बाद अब साधारण बसों की भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है,परिवहन निगम ने प्रदेश भर में लंबी दूरी की 2400 साधारण बसों को चिह्नित किया गया है। सभी डिपो की बसों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। घर बैठे यात्री साधारण बसों के लिए भी अपनी सीट बुक करा सकेंगे। बसों के साथ ही साधारण बसों की सूची पोर्टल पर अपलोड करा दी गई है।यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर एडवांस सीट बुक करा सकते हैं। मोबाइल पर यात्रियों को सफर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिलेंगी। रोडवेज बसों में सीट ऑनलाइन बुकिंग करने से यात्री का मोबाइल नंबर निगम के पास आ जाएगा। ऐसे में बस रद्द होने समेत अन्य जरूरी सूचनाएं यात्रियों को मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। बस के किसी कारण से रद्द होने की दशा में तत्काल खाते में पैसा भी वापस आ जाएगा ।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?