उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर। यूपी में अगर नगर निगम चुनाव हुए होते तो जाहिर है कि बोर्ड की परीक्षाएं कुछ देर से होती । नगर निगम चुनाव आगे टलने की वजह से अब बोर्ड परीक्षाएं अपने समय पर आयोजित की जाएंगी। सोमवार 9 जनवरी शाम यूपी शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। यह जानकारी प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दी । उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी के शुरू हो जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का डिटेल टाइम टेबल आज जारी करेगा। इसके लिए प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी गई है जो कि दो चरणों में होंगे। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक और दूसरी चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक होने हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं होली के पहले ही संपन्न हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र होली का त्योहार अच्छी तरह मना सकेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुल 8752 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जबकि पिछले साल यानी बोर्ड परीक्षा 2022 में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।यूपी बोर्ड ने इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कई हाईटेक उपाय किए हैं। जिसमें साढ़े तीन करोड़ कॉपियों पर बारकोड प्रिंट करना भी शामिल है। बारकोड बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के प्रत्येक पेज पर होंगे। यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं से निपटने के लिए पहली बार यह उपाय किया है।