फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अंतरा्रष्ट्रीय हिन्दू रक्षा मंच ने मेला श्री रामनगरिया में कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया है इस मौके पर हनुमान मंदिर भोलेपुर के महान संत बाबा बालकदास ने फीता काटकर कार्यालय का शुुभारंभ किया।
इस मौके पर कैंप कार्यालय शुभारंभ के साथ ही आचार्य विवेकानदं पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर इसी कैंप कार्यालय पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सुंदरकाण्ड पाठ का भी आयोजन शीघ्र किये जाने का निर्णय लिया गया। कहा कि इस कैंप कार्यालय में माघ के पवित्र महीने में भागरथी केे तट पर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम किये जाते रहेगे। शुभारंभ के अवसर पर महान संत बाबा बालकदास का अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लिया है।
बाबा बालकदास ने इस मौके पर कहा कि कर्म के साथ ही धर्म भी बहुत जरूरी है। इसान को अपने जीवन में पुण्य के काम अवश्य करने चाहिए। क्योंकि धन, दौलत और शोहरत इंसान के साथ नहीं जाते हैं। अच्छे कर्म जीवन और जीवन के बाद भी साथ रहते हैं।
कार्यक्र्रम में राष्ट्रीय सचिव बबिता पाठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रीती तिवारी, जिलाध्यक्ष विनोद दत्त दीक्षित, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमलता मिश्रा, रागिनी वाथम, उमा ठाकुर, आलोक भारती, हरिश्चन्द्र पाठक, आरती मिश्रा, रेखा शुक्ला, अमिता मिश्रा, रचना त्रिपाठी, तोषी मिश्रा, अर्थव पाठक, शीला कटियार सहित मंच के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
