Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ग्राम प्रधानों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

ग्राम प्रधानों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है| उन्होंने कहा कि प्रधानों के अनुरोध करने पर उन्हें शस्त्र लायसेंस बरीयता के आधार पर दिए जाएँ |

मुख्यमंत्री को सम्बोधित दिए गए ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने कहा कि मनरेगा में पांच लाख तक की वित्तीय स्वीकृति का अधिकार ग्राम पंचायतों को दिया जाए | मनरेगा के भुगतान के लिए प्रधानों को डोगल दिए जाने की भी मांग की है | इतना ही नहीं कहा कि मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खातों में भेजा जाये जिससे मजदूरों का भुगतान सुगमता से किया जा सके | जिले में मनरेगा से कराये गए कार्यों का बकाया मजदूरों के पैसे का भुगतान तत्काल कराया जाए | केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त की धनराशि पंचायतों में वर्तमान आवादी के हिसाव से पांच गुना बढ़ाई जाए |

ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय भुगतान के लिए अलग से ग्राम पंचायतों को धनराशि उपलब्ध कराई जाए | ग्राम प्रधान यदि शस्त्र लायसेंस के लिए अनुरोध करें तो बरीयता के आधार पर उन्हें शस्त्र लायसेंस दिया जाए | ग्राम प्रधानों को 30 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से मानदेय दिया जाए | ग्राम पंचायत की कुशल संचालन के लिए दो लाख रुपये प्रति वर्ष ग्राम निधि में दिए जाने की भी मांग की है | ग्राम पंचायत सचिवों की तैनाती के लिए कलस्टर व्यवस्था को समाप्त कर नयी नियुक्ति करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में जेई की स्थायी तैनाती किये जाने की भी मांग की है |

विधुत बिल के भुगतान के लिए अलग से पैसा मुहैया कराया जाये | ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक से दूसरी ग्राम पंचायत में करने के लिए नयी नीति बनायी जाए | ग्राम पंचायत के शिक्षा समिति को मूल समिति मानते हुए विद्यालय प्रबंध समिति को तत्काल समाप्त किये जाने की भी बात कही | ग्राम पंचायत की संस्तुति के बिना ग्राम पंचायत की भूमि पर किसी भी कार्यदायी संस्था को कार्य करने की अनुमति न दी जाए |

उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है | इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष संगीता चतुर्वेदी के अलावा रसीदपुर बरई के ग्राम प्रधान महेश चन्द्र, पहाडपुर बैरागर की प्रधान रामबेटी, गदनपुर चैन की प्रधान मंजू देवी, ललौर राजपूताना के प्रधान रवींद्र सिंह, सरपालपुर प्रधान कुसुमा, कमलेश गंगवार, सहदेव सिंह, जगरूप सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?