फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
भीषण सर्दी व घने कोहरे की बजह से लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो गयी थी | बुधवार को मौसम साफ़ होने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी | पहले पर्चा बनवाने को लेकर पर्चा काउंटर पर मरीजों में धक्का-मुक्की हुई |
डॉ राम मनोहर चिकित्सालय में बुधवार को सूर्यदेव के निकलने से जहां आम जनमानस ने राहत की सांस ली तो वहीं मरीजों ने लोहिया अस्पताल पहुँच चिकित्सकों से अपना उपचार कराया | पर्चा काउन्टर पर पहले पर्चा बनवाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई इतना ही नहीं हंगामा भी हुआ | वहां मौजूद अस्पताल कर्मियों व गार्ड ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया | इसके बाद मरीजों ने चिकित्सकों के कक्ष में जाकर अपना उपचार कराया वहीं दवा काउंटर पर भी भीड़ लगी रही | उधर महिला अस्पताल में भी ऐसा ही हाल रहा जहां प्रसूताओं की लम्बी कतार देखी गयी |