Download App from

मेला श्रीरामनगरिया में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर दवाओं का किया बितरण

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

ढाई घाट स्थित लगे मेला राम नगरिया में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर दवाओं का बितरण किया है | इस मौके पर टीम ने आये हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है |

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार के निर्देश पर कस्बा शमसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अभिजीत यादव ने स्वास्थ्य केंद्र से ढाई घाट पर लगे मेला राम नगरिया में टीम भेजकर वहां स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करवाया | यहाँ पर आये हुए साधु संतों और कल्पवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीम ने दवाओं का बितरण किया |

इस मौके पर सर्दी जुखाम बुखार व अन्य मर्जों के तकरीबन तीन दर्जन मरीज आये | सभी को दवाएं देने के साथ ही सलाह दी गयी | इस मौके पर फार्माशिष्ट सनत कुमार, सीएचओ सतेन्द्र, देशराज, ललित, लैब टेक्नीशियन लोकेन्द्र कुमार ने मरीजों को देखकर उन्हें दवाएं बितरित की हैं |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल