Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कोतवाल ने टीम गठित कर 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का किया शानदार खुलासा

 

 

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

चोरों द्वारा परचून की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था | चोर दुकान से कीमती सामान व हजारों की नगदी चोरी कर ले गए थे | पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुँच पड़ताल की| शहर कोतवाल ने टीम गठित कर 24 घंटे के अन्दर घटना का शानदार खुलासा कर दिया | पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है वहीं एक चोर फरार है |

बताते चलें कि 24 घंटे पूर्व चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुदड़ी निवासी सलमान खान की बाग रुस्तम में किरानें की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोर अन्दर घुस गए थे | चोर कीमती सरसों का तेल, रिफाईंड, डायपर व अन्य सामान सहित हजारों की नगदी चोरी कर ले गए थे | घटना की सूचना पर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे | मामले की पड़ताल करने के बाद कोतवाल श्री शुक्ला ने अपनी टीम को घटना के खुलासे के लिए तैयार किया था|
पुलिस के जवानों ने कड़ी मेहनत करते हुए मोहल्ला बाग़ रुस्तम में खाली पड़े स्लाटर हाउस से आरिफ पुत्र स्व० सानू निवासी मोहल्ला बाग़ रुस्तम, गुलशन राजपूत पुत्र स्व० सर्वेश निवासी मोहल्ला ढूइयाँ थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया | वहीं आमिर पुत्र मुन्ने मियाँ निवासी मोहल्ला बाग़ रुस्तम फरार है | पुलिस ने पकडे गए चोरों के पास से एक नीली प्लास्टिक में 35 किलो सरसों का तेल, 16 पैकेट रिफाईंड, एक लीटर फार्चून, एक दर्जन डायपर व दो हजार रुपये नगद बरामद किये हैं |
बताया गया कि चोर आरिफ के ऊपर शहर कोतवाली में पहले से ही दो मुकद्दमे हैं, गुलशन के विरुद्ध एक मुकद्दमा दर्ज है | शहर कोतवाल के कड़े प्रयासों से चंद समय में हुए इस घटना के खुलासे में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सराहना की वहीं टीम में मौजूद तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी, सिपाही विजय कुमार, अजय सिंह, विक्रांत की पीठ थपथपाई है |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?