राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाली महिला घर से पुत्री के साथ दवा लेने फर्रुखाबाद गयी थी।बहु घर वापस न आने के कारण सास ने थाना राजेपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई।कस्बा राजेपुर के निवासी निशा सिंह पत्नी देवेंद्र प्रताप सिंह 3 जनवरी को दवा लेने फर्रुखाबाद अपनी पुत्री के साथ गई थी। पुत्री का नाम आस्था 9 वर्षीय अभी तक वापस नहीं आयी ।परिजनों के द्वारा रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर काफी खोजबीन करने के बाद भी परिजनों ने पता नहीं कर पाया।उसके बाद परिजन थाने राजेपुर में पहुंचे।पता ना चलने पर निशा की सास उमा राठौर पत्नी स्वर्गीय बृजपाल सिंह निवासी राजेपुर बुधवार को थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई।जिसके बाद थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया है की गुमशुदगी दर्ज की गई है खोजबीन की जा रही है।
