कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कानून व्यवस्था से बेखबर दबंग तथा मनचले आए दिन अपनी हरकतों से कुछ न कुछ समाज विरोधी कारनामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक घिनौना कृत्य नाबालिग बेटी के साथ करने का प्रयास करने वाले की करतूत का सामने आया। उसके अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव के निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि वह सर्दी से बचाव के लिए अपने घर के दरवाजे पर बैठा अलाव ताप रहा था। उसी समय उसी के गांव का निवासी दबंग मनचला शराब के नशे में उसके पास आया और मुझसे शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। मैंने उससे कहा कि मैं गरीब आदमी हूं मेरे पास रुपए कहां से आए। इस पर वह नाराजगी दिखाता हुआ अंधेरे का फायदा उठाकर मेरे घर में घुस गया। पीड़ित का कहना है कि घर में घुसकर उस दबंग शराबी मनचले ने मेरी नाबालिक 15 वर्षीय बेटी को अपनी जेब से निकालकर 5सौ रुपए का नोट दिखाते हुए लड़की के पास पहुंच गया और वदनियत से उसे पकड़ कर अश्लील हरकत करने का प्रयास करने लगा । चीख-पुकार सुनते ही मैं अपने घर में घुसा और किसी तरह इसे धक्के मार कर दरवाजे तक लाया। तब तक वहां सड़क पर दरवाजे के पास काफी भीड़ जमा हो गई। जिसे देखकर वह यह कहता हुआ कि आज बच गई । लेकिन तुझे छोड़ूंगा नहीं। उसकी इस बेजा हरकत से मेरी बेटी तथा मेरा परिवार काफी भयभीत है। क्योंकि आरोपी काफी दबंग और शातिर किस्म का मनचला व्यक्ति है। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर को आधार बताकर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 452, 506, 354 एवं लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 7 व 8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
