कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
आए दिन युवक तथा युवतियों द्वारा किसी न किसी बात को लेकर या फिर संदिग्ध परिस्थिति में किसी न किसी तरह आत्महत्या करने का सफल या असफल प्रयास करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह स्थिति युवा वर्ग में फैल रहे असंतोष अथवा जिद्दीपन या फिर सामंजस्य की कमी जैसी स्थितियों के कारण बन रही है । जिसके चलते बगैर सोचे समझे अनमोल जीवन को एक क्षण में ही नासमझी का परिचय देते हुए युवा दांव पर लगा रहे हैं। खैर जो भी हो आज फिर एक बार ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। उसके अनुसार थाना क्षेत्र कंपिल में सिवारा मार्ग पर बसे एक गांव की 14 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखी किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाकर युवती आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। किंतु हालत गंभीर होती देख घबराए परिजन उसे उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने चिकित्सीय परीक्षण के साथ ही प्रथम उपचार देते हुए युवती की हालत गंभीर बताकर उसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। युवती के साथ आए परिजनों से जब इस संबंध में बात कर कुछ जानने का प्रयास किया गया, तो दुखी परिजन कुछ भी बताने से साफ इनकार करने लगे। इससे यह नहीं पता चला कि आखिर युवती ने आत्महत्या का प्रयास करने जैसा घातक कदम आखिर क्यों उठाया। गंभीर हालत में परिजन रेफर लेटर मिलते ही युवती को लोहिया अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुट गए थे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
