कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद फर्रुखाबाद की इकलौती औद्योगिक इकाई द किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज की पेराई क्षमता अन्य चीनी मिलों की अपेक्षा बहुत कम है । जिसके कारण यह मिल पहले से ही घाटे में चल रहा है । वही इस मिल की मशीनें काफी पुरानी तथा जर्जर हाल मेंआ चुकी है। मशीनों की जर्जर अवस्था के कारण आए दिन यहां इस मिल में कोई ना कोई तकनीकी फॉल्ट होता ही रहता है ।इसकी वजह से पेराई कार्य प्रभावित होता है ,जैसी खामियों के चलते यह मिल पूरे गन्ना पेराई सत्र में सही से काम नहीं कर पाता है। सोमवार को आज जिस समय मिल चल रहा था, गन्ने का रस , जिस पाइप से चीनी बनने के लिए सप्लाई होता है। वही पाइप अचानक ध्वस्त हो गया ।
पाइप फटने के कारण उससे होकर जाने वाली राब काफी मात्रा में बहकर बर्बाद हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद संजय कुमार सिंह चीनी मिल पहुंचे ।जहां उन्होंने इस तकनीकी खराबी तथा उसके कारण होने वाले नुकसान का जायजा लिया। फैली हुई राब का स्थान देखने के बाद जिलाधिकारी ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया। जहां चीनी बनती है ,साथ ही उन्होंने चीनी गोदाम का निरीक्षण कर चीनी रिकवरी एवं चीनी स्टाक के बारे में वहां उपस्थित मिल प्रधान प्रबंधक किशनलाल तथा चीफ इंजीनियर से जानकारी प्राप्त की । इसके तुरंत बाद जिलाधिकारी ने चीनी मिल परिसर में नवनिर्मित गोदाम को भी देखा। इसी के साथ डीएम ने चीनी मिल में गन्ना तुलाने पहुंचे गन्ना कृषकों से भी उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। इस बीच जिलाधिकारी के साथ एसडीएम कायमगंज संजय सिंह भी मौजूद रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
