Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोहल्ला वासियों में आक्रोश: गली में नाली का बहता हुआ गंदा कीचड़ युक्त पानी भरा,

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

आज से लगभग 10 वर्ष पहले नगर पालिका परिषद कायमगंज आदर्श नगर पालिका कही जाती थी। किंतु आरक्षण तथा राजनैतिक उथल – पुथल के चलते परिस्थितियां बदलती चली गई। धीरे-धीरे आदर्श नगर पालिका की व्यवस्था लगभग हर स्तर पर दयनीय होने को विवश होने लगी। सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति ,कीटनाशक दवाओं के छिड़काव, फाफिगं मशीनों के चलन जैसी व्यवस्थाएं भी कमजोर पड़ गई। फलस्वरूप नगर में जगह-जगह नालियों में कीचड़ युक्त जलभराव विषैले कीटों का पनपना तथा मच्छरों और कटखने बंदरों के हमलो की बढ़ती संख्या से नगर वासियों को परेशानियां होने लगी। इस संबंध में भारतीय किसान एसोसिएशन तथा अन्य संगठनों ने समय-समय पर कई बार नगर पालिका प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट किया । लेकिन सुधार के नाम पर शायद वह कार्यवाही जो होनी चाहिए, कायदे से अमल में लाई ही नहीं गई। जिसका ताजा उदाहरण आज फिर एक बार सामने आया । उसके अनुसार नगर के मोहल्ला बगिया मंगूलाल की एक मुख्य गली की सड़क टूट कर गड्ढा में परिवर्तित हुई। जिसमें नाली का बहता हुआ गंदा कीचड़ युक्त पानी भर गया। मोहल्ले वासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन से अनुरोध किया। लेकिन नगरपालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस गड्ढे में भरे कीचड़ और पानी के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को महिलाओं तथा राहगीरों और मोहल्ले वालों को आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थान का हक़ीक़त बताता हुआ एक वीडियो व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने वायरल किया । वीडियो वायरल होने के बाद औपचारिकता का निर्वाह करने के लिए नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई। लेकिन बेचारे सफाई कर्मी करते क्या? क्योंकि जिस जगह गंदगी से गड्ढा पटा पड़ा है ।वहां से नाली का पानी सुचारू रूप से आगे तक जाने के लिए सही ढंग से नाली की व्यवस्था नहीं है। इसलिए इस समस्या का समाधान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका था । इस समस्या से परेशान मोहल्ला वासी- ज्ञान देवी, अजय पाल, शिवम पाल ,विमल, रोहित पाल ,राहुल कुमार, नरेश पाल, आसाराम, रवि, रामकुमार ,नवनीत, संतोष आदि का कहना कि नगरपालिका प्रशासन जन सुविधाओं की अनदेखी कर रहा है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?