Download App from

राष्ट्रीय युवा दिवस को विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में 12/01/2023 को ‘ राष्ट्रीय युवा दिवस ‘ मनाया गया। करोड़ो युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयन्ती बहुत उत्साह के साथ मनायी गयी। जिसमे डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी प्रवक्ता अंग्रेजी,श्री शिवपाल सहायक अध्यापक,अंग्रेजी व्यायाम शिक्षक श्री अजितेश सिंह, अखिलेश कुमार बाजपेई एवं अन्य शिक्षकों ने छात्र एवं छात्राओं को स्वामी जी के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंगों को बताकर उन्हें प्रेरित किया और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को सीखने तथा चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा गया।जिसको समस्त विद्यार्थियों द्वारा द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का शिक्षकों से वादा किया गया । जिसमें प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि एक दिन एक युवक स्वामी विवेकानंद के पास आया। उसने कहा- मैं आपसे गीता पढ़ना चाहता हूं। स्वामीजी ने युवक को ध्यान से देखा और कहा- पहले छ: माह प्रतिदिन फुटबॉल खेलो,‍ फिर आओ, तब मैं गीता पढ़ाऊंगा।


युवक आश्चर्य में पड़ गया। गीताजी जैसे पवित्र ग्रंथ के अध्ययन के बीच में यह फुटबॉल कहां से आ गया? इसका क्या काम? स्वामीजी उसको देख रहे थे।उसकी चकित अवस्था को देख स्वामीजी ने समझाया- बेटा! भगवद्गीता वीरों का शास्त्र है। एक सेनानी द्वारा एक महारथी को दिया गया दिव्य उपदेश है। अत: पहले शरीर का बल बढ़ाओ। शरीर स्वस्थ होगा तो समझ भी परिष्कृत होगी। गीताजी जैसा कठिन विषय आसानी से समझ सकोगे। तथा अन्य रोचक प्रसंग सुनाए गए। जिसमें समस्त आचार्य गण वह कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?