Download App from

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज रेड रोज पब्लिक स्कूल में गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनाली नेगी जी के दिशा निर्देशन में किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कर किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभागीय निदेशक वन विभाग श्री राम सुरेश यादव जी उपस्थित रहे |उन्होंने उपस्थित युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों के बारे में अवगत कराया एवं सभी युवाओं को सामाजिक कार्यों में भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया |

विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय संरक्षक शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के श्री बॉबी दुबे जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला |उन्होंने विस्तार रूप से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में अवगत कराया |जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से जोड़ते हुए अपने जीवन में अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया |उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनका उद्देश्य युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारना है एवं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाना है | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार जी ने युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ जीवन में एक नई दिशा के रूप में कार्य करने के लिए जागरूक किया |

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से जुड़ी कहानियां प्रस्तुत की |संचालक के रूप में उपस्थित प्रशिक्षक श्री रोहित दीक्षित जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े कई घटनाओं के बारे में युवाओं को अवगत कराया | कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के द्वारा अच्छे विचार रखने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया | उपस्थित अतिथियों को स्वामी विवेकानंद जी का चित्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया|

इस अवसर पर उप प्रभागीय निदेशक श्री ओम प्रकाश, स्वाधीनता संग्राम वंशज श्री रितेश शुक्ला, विद्यालय के प्रबंधक श्री संत कुमार वर्मा, गंगादूत एवं युवा मंडल के सदस्य निशू कटियार, नितिन गुप्ता, अनमोल, रजत, संचित शाक्य आदि युवा साथी उपस्थित रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?