आज हज़रत शेख मखदूम महमूद बुर्राक शाह का 698वा उर्स का शुभारम्भ कमालगंज ब्लॉक के ग्राम शेखपुर में हुआ! हज़रत शेख मखदूम की शान में उर्स मुबारक़ के मौके पर लाखों की संख्या में जायरीनो की भीड़ उमड़ी! इसी बीच देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी अपनी टीम के साथ काफिले की शक्ल में दरगाह पर पहुँचे! समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा फर्रुखाबाद के जिला महामंत्री अब्दुल जब्बार उर्फ़ पप्पू के साथ छड़ी के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, जिसमें हज़ारो की संख्या में बच्चे व युवा छड़ी लेकर भोजपुर से शेखपुर तक डोले तक दौड़ रहें थे।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने हज़रत शेख मखदूम की दरगाह पर चादर पेश कर देश की तरक्की खुशहाली और अमन-चैन की दुआएं मांगी! इस दौरान अल्पसंख्यकों ने डॉ अरशद मंसूरी को नगर पालिका परिषद कायमगंज से अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से टिकट मिलने की भी दुआँ की! भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अब्दुल जब्बार ने समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी को हरे रंग का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया!
इस दौरान सज्जादानशीन ग़ालिब मियां, पप्पन मियां वारसी,शेखपुर के प्रधान रामसेवक, पूर्व प्रधान शकील कुरेशी, तरीक अहमद ठेकेदार, उबैश प्रधान, मोहम्मद अहसान हाशमी,मोहम्मद तौफीक खान,खालिद खान, मुख्तार हुसैन, रवि दुबे कोटेदार, शाहिद खान,हसन खान, शेखु खान, आसिफ मंसूरी, आजम खान,छिबरामऊ से शमशाद मंसूरी, नौशाद मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे!
