फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज़
परिवार नियोजन , टीकाकरण, प्रजनन,मातृ, नवजात शिशु व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में आशा एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी को लेकर ज़िले में नवनियुक्त 25 एएनएम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण एएनएम ट्रैनिंग सेंटर में आज सम्पन्न हुआ l यह प्रशिक्षण 2जनवरी से शुरु हुआ था जिसका समापन शुक्रवार यानि आज हुआ इस दौरान सीएमओ ने सभी एएनएम को प्रमाणपत्र दिए और सभी से समुदाय की सेवा करने को कहा l
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सही तरीके से आम आदमी तक पहुंचाने में आशा एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
सीएमओ ने कहा कि जो 25 एएनएम नियुक्त की गईं हैं उनको स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्त किया जा चुका है l इस प्रशिक्षण के माध्यम से नवनियुक्त एएनएम समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से दे सकेंगी ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान एएनएम को सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर संपूर्ण जानकारी दी गई जिससे वह समाज को अच्छी सेवाएं दे सकें ।
एसीएमओ ने बताया कि एएनएम और आशा ही समाज के नजदीक होती हैं यही लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के बारे में सही जानकारी दे सकती हैं ।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि हमारे लिए मातृ स्वास्थ्य बहुत जरूरी है अगर मां स्वस्थ होगी तो स्वस्थ भविष्य को जन्म देगी ।
अतुल ने बताया कि ज़िले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह की 9 तारीख़ को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है, और माह की 24 तारीख़ को एफ आर यू सीएचसी कमालगंज,राजेपुर,कायमगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है इस दिन गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उचित दवा और सलाह दी जाती है l इस कार्य में एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है l
एचडब्ल्यूसी कतरौली पट्टी पर तैनात एएनएम सुबी सिंह ने बताया कि आज हमारा प्रशिक्षण पूरा हो गया जो भी जानकारी मिली है हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इसको समाज तक पहुंचाए ।
इस दौरान डीआईओ डॉ प्रभात वर्मा, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह एच ई ओ अखिलेश कुमार,मास्टर ट्रेनर डॉ विकास पटेल डॉ कृतिका, आरती, यूपी टीएसयू से सम्मो बेगम, डॉ कृति , रिजवान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
