अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ ने तहसील अमृतपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने खतौनी का रियल टाइम डाटा चेक किया जिसमे खतौनी का रिजिस्टर ठीक प्रकार से नही मिला, व पेज क्रमांक सही प्रकार से नही पाया गया। सीडीओ द्वारा आर 6 रिजिस्टर चेक किया गया जिसमें कई कमियां देखने को मिली। आर 6 रजिस्टर में आर के बाबू द्वारा क्रमांक संख्या 14 जी जगह 15 लिखा गया और बीच का एक पेज खाली छोड़ दिया गया तथा लेख में भी भिन्नता पाई गई। अभिलेख सही ना होने से सीडीओ काफी नाराज दिखाई दी। उन्होंने नायब तहसीलदार व आर के बाबू को रजिस्टर में मिली खामियों को ठीक प्रकार से व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
