फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मातहतों को निर्देश दियें है कि अभियान चलाकर आवारा गौबंशों को पकड़कर उन्हें गौशालाओं में भिजवायें |
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर गौबंशों को पकड़ें यह अभियान तब तक जारी रहे जब तक सभी आवारा गौबंश गौशालाओं में न पहुँच जाएँ | उन्होंने कहा कि गाँव और वार्डों में आवारा गौबंश न होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा इसके बाद यदि गाँव या वार्ड में आवारा गौबंश मिले तो सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी की खैर नहीं होगी
उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निरंतर सम्बंधित गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें साथ ही बीमार गौबंशों का उपचार भी करें | यदि किसी गौबंश की मौत हो जाती है तो मानक के अनुरूप उसका डिस्पोजल करें | इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं में बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाए जाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं |
