फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने विकास खंड बढपुर की ग्राम पंचायत निनौआ और पिथूपुर मेहंदिया में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सा समय निस्तारण करें यहाँ उन्होंने पुष्टाहार भी वितरित किया है |
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली विकास खंड बढपुर की ग्राम पंचायत निनौआ में पहुँची यहाँ चौपाल लगाकर उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना | उन्होंने यहाँ कराये गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया है | सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई पात्र लाभार्थी जन कल्याणकारी योजना से बंचित न रह जाए | कहा कि गाँव का सर्वे करवाया जाए यदि कोई पात्र लाभार्थी छूटा हुआ है तो उसका ऑनलाइन आवेदन करवाएं और समय रहते गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उसका निस्तारण करें | आयी हुई समस्याओं को उन्होंने सात दिन के अन्दर निस्तारित करने के आदेश दिए हैं | इसके बाद उन्होंने पिथूपुर मेहंदिया में भी पहुंचकर समस्याओं को सुनकर इसी तरह निस्तारण करने के निर्देश दिए |इस चौपाल में खंड विकास अधिकारी बढपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे |
