फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
प्रतिबंधित होने के बाद भी चाईनीज रील बेचने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने उनके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया है |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुतहट्टी निवासी राहुल पुत्र दाताराम राठौर चाईनीज रील बेंच रहा था | इसी तरह शुभम पुत्र शिवकुमार निवासी बजरिया सुभाष नगर थाना मऊदरवाजा भी सुतहट्टी में ही चाईनीज रील की बिक्री कर रहा था | जिसकी जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली में तैनात दरोगा सुनील कुमार, मोहन सिंह, विद्या सागर तिवारी, योगेश कुमार, महिला दरोगा साधना यादव, महिला सिपाही प्रियंका, दीवान महेश उपाध्याय, सिपाही वीरेंद्र सिंह, महिला सिपाही हेमा ने छापेमारी की तो इन लोगों के पास से एक कार्टून माय प्लास्टिक कट्टा सहित मिला जिसमे कुल 133 चरखी चाईनीज माझा मिला है | जिसका बजन 22 किलो 470 ग्राम बताया गया है बताते चलें कि चाईनीज रील बसंत पंचमी आने से पहले ही तमाम दुकानदार एकत्रित करने लगे हैं|