Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आज का राशिफल : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें….

 

आज का राशिफल, शनिवार, 14 जनवरी 2023

मेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज जिन लोगों का जन्मदिन है उनको किसी मंदिर में दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिए. करियर से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. अधिकारियों और सहकर्मियों से संबंध मधुर रहेंगें. व्यापारियों को आज अति महत्वाकांक्षा से बचना चाहिए. यदि कोई बड़ा निवेश करने जा रहे हैं तो आज रुक जाएं. विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता रखनी होगी, क्योंकि भाग्य का पूरा सपोर्ट मिल नहीं मिल पाएगा, लेकिन आप जो मेहनत करेंगे उसका फल अवश्य मिलेगा. सेहत में कमजोर प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए खान-पान पर ध्यान देना होगा. परिजनों के मध्य वैचारिक मतभेद होने की आशंका है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गेहूं का दान करना लाभकारी रहेगा.

वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए ऑफिस में किसी से एक टुक बात करने से बचना होगा, अन्यथा विवाद कि आशंका है. व्यापार कि बात करें तो जिन लोगों का बैंकिग से संबंधित कार्य रुके हुए थे उनको इस ओर अधिक प्रयास कर शुरु कर देना चाहिए. स्वास्थ्य में पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा, कार्य कि अधिकता के चलते कुछ मानसिक तनाव रहने कि आशंका है. पिता का सम्मान करें उनको कोई गिफ्ट लाकर दें उनका आशीर्वाद आपके बहुत काम आने वाला है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में क्षमतानुसार शक्कर किसी गरीब महिला को दान करें.

मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए धार्मिक कार्यों में आपको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कार्य करने से उरान्त आपको कार्य की सूची तैयार कर लेनी चाहिए हो सकता कि किहीं कारणों के चलते महत्वपूर्ण कार्य रह जाएं, जिसको लेकर मानसिक तनाव का सामना करना पड़े. ऑफिस में बॉस कि बातों को अनदेखा न करें. बिज़नेस कि बात करें तो जो लोग लम्बे समय से बिना पुख्ता दस्तावेज़ के पैसे का लेन-देन कर रहें हैं उनको अलर्ट रहना होगा. स्वास्थ्य में बदलते मौसम के चलते आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चावल का दान करने से तनाव से मुक्ति मिलेगी.

कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए मानसिक रूप से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, दूसरों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर मन में भी प्रसन्नता रहने वाली है. ऑफिस में व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करें, बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा उनसे कुछ सीखने को मिलेगा. बिजनेस में नयी योजनाओं के विषय में प्लान करेंगे, महत्वपूर्ण फैसलों में कन्फ्यूजन की स्थितियाँ बन सकती है. सेहत कि बात करें तो नसों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा. घर में कुछ महत्वपूर्ण फेर-बदल करने पड़ सकते हैं. परिवार में उल्लास और उत्साह का वातावरण रहेगा. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में काले तिल या काले तिल से बनी वस्तु का दान करना लाभकारी रहेगा.

सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आपका मन प्रसन्न रहने वाला है. जिसके चलते जटिल कार्य सरलता से बन पाएंगे. नौकरी करने वालों का यदि कोई कार्य पेंड़िग चल रहा है तो उसे निपटाने कि प्रक्रिया आज से ही शुरू कर देनी चाहिए. जो लोग संचार से संबंधित उत्पाद का कारोबार करते हैं उनको बड़ी कंपनियों से अच्छे ऑफर मिलेगें, जिसको लेकर अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा. स्वास्थ्य में रक्त से संबंधित विकार होने कि आशंका है बचाव के लिए अधिक पानी पीना शुरू कर देना चाहिए. ननिहाल कि ओर से आपको लाभ मिलने कि संभावना है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में क्षमतानुसार चने कि दाल किसी बुजुर्ग को दान करने से रोगों से बचाव होगा.

कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए नौकरी कि बात करें तो आलस्य के चलते कार्य पेंडिंग हो सकता है यहां एक बात का ध्यान रखना है कि महत्वपूर्ण चीजों में लापरवाही करना महँगा पड़ सकता है. व्यापार में यदि किसी क्लाइंट को कोई बड़े सौदे के लिए हामी भर दी हैं तो उनको जल्द पूरा करें अन्यथा उनसे आपके संबंध खराब हो सकते हैं. सेहत में ध्यान-योग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. जीवनसाथी का स्वास्थ्य आज कुछ नरम पड़ सकता है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य छिलके वाली हरी मूंग की दाल का दान करें.

तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए हनुमान जी की भक्ति से करें, सभी कार्य सफल होगें. नौकरी पेश से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है लेकिन वहीं दूसरी ओर कार्यों में जल्दबाजी करने से परिणाम उल्टा पड़ सकता है. व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. जिन विद्यार्थियों का पेपर है उनको पूरी तैयारी करनी चाहिए अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं. हेल्थ में अस्थमा रोगियों को सचेत रहना होगा. घरेलू महिलाओं को आज अपने घर की रूप सज्जा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पक्की खिचड़ी का वितरण कराना चाहिए. तृिप्त लोगों के आशीर्वाद से सुख-समृद्धि आएगी.

वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको अपना आत्मविश्वास एवं धैर्य बनाएं रखना होगा. ऑफिस में ईर्ष्या करने वालों कि संख्या में बढ़ोत्तरी होने कि आशंका है किसी को कटु वचन न कहें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यापार कि बात करें तो जो लोग लोहें का व्यापार करते हैं उनको अच्छा मुनाफ़ा हाथ लग सकता है. सेहत में आज पीठ के दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. आपको माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कच्ची खिचड़ी का दान करना संकटों से मुक्ति दिलाने वाला होगा.

धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन किसी उलझन के कारण मानसिक रूप से दबाव में रहेंगे. ऑफिस में जो लोग इधर कि बातें उधर करते हैं उनसे दूरी बनाएं रखनी होगी साथ ही व्यर्थ की बातों में टाइम खराब करने से बचें. बिजनेस कि बात करें तो अधिक परिश्रम के उपरान्त कार्य बनने की संभावना हैं, धैर्य का दामन न छोड़ने में ही आपकी भलाई है. हेल्थ कि बात करें तो चोट लगने की आशंका है खासकर फिसलन वाली जगहों पर आपको सचेत रहना होगा. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुड़ या गुड़ से बनी वस्तु का दान करना शभु रहेगा.

मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए एक बात पर ध्यान देना होगा कि दूसरों पर अनावश्यक क्रोध न करें. नौकरी कि बात करें तो जो लोग अभी तक कंपनी में स्थाई नहीं हैं उनके लिए कुछ शुभ समाचार मिल सकता है. इसलिए अपने कार्य की गुणवत्ता को बनाएं रखना होगा. व्यापार में चल रही धीमी गति में सुधार की आशा दिख रही है. वरिष्ठ लोगों से आपको अच्छे सुझाव प्राप्त होगें. सेहत में खान-पान का नियमित ध्यान रखें, बिगड़ा खान-पान आपका स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है. परिवार में किसी सदस्य कि बीमारी के चलते आपको चिंता हो सकती है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में काले तिल से बनी वस्तु को ढक्कनदार पात्र में रखकर दान करना लाभकारी रहेगा.

कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए यदि जाने अनजाने किसी का आपके द्वारा दिल दुखा हो तो उनसे अपनी ग़लतियों कि क्षमा मांगने से आपके दिल को बोझ कम होने वाला है. जो लोग संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं उनको आज प्रयास करना चाहिए, अच्छा परिणाम मिल सकते हैं. ऑफिस के महत्वपूर्ण फाइल को संभाल कर रखें आपसे खोने कि आशंका है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से पैसे को लेकर वाद-विवाद करने से बचें. सेहत में आज हाई बी.पी के मरीजों को अलर्ट रहना होगा. विवाह योग्य लोगों के विवाह कि बात चल सकती है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कोई भी अनाज का दान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगा.

मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले वरिष्ठों से सलाह लेना चाहिए, साथ ही आज शाम को अपने पितरों को प्रणाम करते हुए उनके चित्र के आगे धूपबत्ती जलाएं एवं पुष्प माला पहनाएं, उनके आशीर्वाद से आपके कार्य बनाना शुरु हो जाएंगे. शेयर से संबंधित व्यापार करने वालों को आज अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होगा. हेल्थ कि बात करें तो कैल्सट्रोल पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी. परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने के लिए दिन उपयुक्त है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चावल और शक्कर का दान कराना चाहिए. इससे आपको मन की शांति और धन की प्राप्ति होगी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?