Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस ने दस हजार के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ,उपनिरीक्षक शिवकुमार ने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कायमगंज -फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित टेढ़ी कोन तिराहा से अताईपुर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी करके बाइक पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 10हजार का इनाम घोषित कर रखा है। इसे पकड़ने में आज कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिल गई। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जिस व्यक्ति को पकड़ा, उसके पास से जामा तलाशी में एक अदद सोने का कुंडल ,जिसका भजन लगभग 1 ग्राम 50मि०ग्रा० है। इसी के साथ उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पंकज उर्फ अमन पुत्र सूरजपाल गिहार निवासी गांव ममापुर कोतवाली कायमगंज बताया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के पास से जो सोने का कुंडल बरामद हुआ। वह कुंडल इसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कायमगंज- कंपिल मार्ग पर स्थित गांव लखनपुर के पास से स्कूटी पर जा रही थाना कंपिल के गांव पट्टी मदारी की निवासी रेनू पत्नी धर्मेंद्र का झपट्टा मारकर लूटा था । जिसका मुकदमा दिनांक 04/08/ 2022 को कोतवाली कायमगंज में दर्ज किया गया था। कुंडल की पहचान कराने के लिए फोन द्वारा सूचना देकर रेनू को बुलाया गया। कुंडल देखकर रेनू ने बताया कि कुंडल उसी का है। जो बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर लूटा था। मैं अपना कुंडल अच्छी तरह पहचानती हूं । लेकिन स्कूटी पर बैठे होने के कारण पीछे मुड़ कर देख नहीं पाई । इसलिए लुटेरों को नहीं पहचान सकती । कुंडल शिनाख्त के बाद पुलिस ने ₹10000 के घोषित इनामी गिरफ्त में आए अभियुक्त का पूर्व में दर्ज मुकदमा की धारा 392/411 एवं बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के कारण इस धारा के साथ आर्म्स एक्ट अधिनियम की धारा3/ 25 के अंतर्गत उसका चालान कर दिया । साथ ही उससे बरामद बाइक संख्या यूपी 76 ए एल 4798 को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर सीज करते हुए कोतवाली में जमा करा दी गई।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?